ट्रांसफार्मर बदले जाने के मामले में सुविधा शुल्क वसूली के आरोप पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

प्रदर्शन कारियों ने कहा बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नहीं लिया गया कोई सुविधा शुल्क।

उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन, सूखा राहत, ट्रांसफार्मर समेत अन्य मामलों में पैसा लेने का आरोप।

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़होर के बारी बस्ती का ट्रांसफार्मर जल गया था जिस कारण बारी बस्ती के लोगों ने मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र बभनी पर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बारी बस्ती का ट्रांसफार्मर लाईनमैनों ने सुविधा शुल्क लेकर यादव बस्ती में लगा दिया गया। जब इस संबंध में अवर अभियंता बिहारीलाल ने बताया कि बारी बस्ती और यादव बस्ती दोनों जगह का ट्रांसफार्मर जल गया था जब स्टोर से भेजा गया तब चालक की लापरवाही रही कि उपलब्ध कराए गए नंबर पर फोन न कर यादव बस्ती में

लगा दिया इसमें चूक चालक से हुई है। बुधवार को यादव बस्ती के प्रताप यादव, राज नरायन, रामलाल, लवकुश, सुंदर लाल, कृष्ण लाल, संतलाल, कृष्ण बिहारी, शिवकुमार, जय प्रकाश, लाल बहादुर, अवध, नरेश, राम प्रताप, सीताराम यादव, लाल मोहर, सुर्गेश, भोला प्रसाद समेत अन्य लोगों ने भी प्रदर्शन करते हुए कहा कि बारी बस्ती के लोगों से प्रदर्शन रामानंद के द्वारा कराया गया था यहां किसी लाईनमैन के द्वारा कोई पैसा नहीं लिया गया है यह झूठा आरोप है बल्कि रामानंद व रामल्लू पुत्र बलिराम निवासी बड़होर बारी बस्ती के रहने वाले हैं रामानंद के द्वारा लोगों से उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सूखा राहत, वृद्धा पेंशन योजना मामले में अवैध पैसा लेता है और पैसा न दिए जाने पर ऊपर किसी से बात कर वृद्धा पेंशन, गैस कनेक्शन, सूखा राहत का पैसा रोकवा देता है ट्रांसफार्मर मामले में भी लोगों से पैसा वसूला है जिसे छिपाने को लेकर विद्युत कर्मियों पर आरोप लगा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब ट्रांसफार्मर मामले में रामानंद की शिकायत हम लोग जेई से किए तब जेई भड़क गए क्यों पैसा लिया क्या है वह हमारे विभाग का अधिकारी है या कर्मचारी। वहीं दूसरी ओर रामानंद ने बताया कि यादव बस्ती के लोग मुझे धमकी देने लगे हैं और खून खराबा होने की चेतावनी भी दी थी।

बोले अवर अभियंता

इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता बिहारीलाल ने कहा कि यादव बस्ती के दर्जनों लोगों ने मुझे पत्र लिखकर यह बताया कि किसी लाईनमैन को हम एक रुपए नहीं दिए हैं। अपनी कुछ कमियों को छुपाने को लेकर लोगों ने सब स्टेशन पर प्रदर्शन कर पैसा लेने का आरोप लगाया है। चालक की ओर से कुछ त्रुटियां हुई थीं जिससे आज बारी बस्ती का भी ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा आगे से इस तरह के झूठे आरोप लगाए जाने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

Translate »