
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का मामला
क्यों नहीं मिल रहा है न्याय आखिर क्यों?
प्रशासन है मौन अधिकारी दे रहे हैं समय पर समय क्या वारदात होने के बाद खुलेगी नींद
वाराणसी बजरडीहा निवासिनी रंजना सिंह के घर में शैलेंद्र सिंह व कुछ अन्य अज्ञात लोग मिलकर रंजना सिंह उसकी दोनो बेटी,उसके विकलांग बेटे,बुजुर्ग चाचा और भाई राहुल के साथ मारपीट करते है और रंजना सिंह के कपड़े भी फाड़ देते है रंजना सिंह की बेटी के जिस्म में नाखूनों से चोट आती है। मौके में पीआरबी के आने पर पीआरबी भी रंजना सिंह व उसके परिवार को इसी हालत में पाती है फिर भी भेलूपुर पुलिस मुकदमा सिर्फ 323/504/506/452आईपीसी में दर्ज करती है। अगले दिन दिनांक 09/09/23 को रंजना सिंह को एक no से फोन करके गंदी गंदी गालियां देके अभियुक्तो द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जाती है जिसकी शिकायत रंजना सिंह एक बार फिर से चौकी इंचार्ज बजरडीहा से करती है। लेकिन अभियुक्त शुभम चौहान को उसी दिन गिरफ्तार कर उसी दिन रात में ही विभिन्न राजनैतिक नेतागण और पार्षदों के घेराव औरj दबाव में छोड़ दिया जाता है। और साथ में ही अभियुक्त पक्ष की तरफ से एक झूठा मुकदमा उल्टा रंजना सिंह और उसके परिवार के खिलाफ लिख दिया जाता है।
रंजना सिंह को भेलूपुर पुलिस से न तो अब जवाब मिल पा रहे है और न ही भरोसा रह गया है। ऐसे में महोदय कृपया उक्त मामलो की जांच करवाने की कृपा करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal