कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दिल्ली में प्रस्तावित ‘अमृत वाटिका’ मे समस्त देशवासियों की सहभागिता के उद्देश्य हेतु आरंभ किए गए ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान के तहत बुधवार को सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में पूर्व एम एल सी जयप्रकाश चतुर्वेदी और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल के अगुवाई में कोन बाजार और विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत

बागेसोती में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर से मिट्टी संग्रह किया गया। स्थानीय लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस महाअभियान में हर्षित होकर अपना योगदान दिया। सदर विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रही हैं। देश के इस गौरवशाली निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अग्रसर है। अमृत कलश के माध्यम से एकत्रित देश के विभिन्न भागों की पवित्र मिट्टी हजारों कलश यात्रा के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगा जिससे एक भव्य और बहुत विशाल अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। वहीं जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक, घरों तक जाकर लोगों को इस महान कार्य से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में नंदलाल गुप्ता, बृजकुमार जायसवाल, मिथिलेश,सूर्यभान सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal