
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
मंडलायुक्त ने काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग किया
मंडलायुक्त द्वारा जगजीत सिंह की गजल ‘अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें गाकर प्रस्तुति दी गयी
मंडलायुक्त ने सभी को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बनारस द्वारा आयोजित हो रहे काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करते हुए सुदर्शन फकीर द्वारा रचित जगजीत सिंह की गजल ‘अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें’ गाकर कार्यक्रम में जबरदस्त प्रस्तुति दी गयी। मंडलायुक्त की प्रस्तुति ने सभी में एक अलग ऊर्जा का संचार कर दिया तथा पूरा हाल तालियों की गणगणाहट से गूँज उठा।
आयोजक समिति द्वारा मंडलायुक्त को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सर्टिफिकेट भी दिया गया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किया तथा सभी को आगे के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनायें दी गयीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal