घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोरावल नगर के कार्यकर्ताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल को ज्ञापन देकर क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करानें व छात्रों से मनमाने ढंग से फीस

वसूली को रोकने की मांग की कार्यकर्ताओं ने कहा कि घोरावल क्षेत्र में चल रहे अयोग्य शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित व छात्रों से मनमानी फ़ीस वसूली व शिक्षा का व्यवसायी करण बन्द हो। साथ ही घोरावल के कोहरथा मोड़ पर विद्यालय प्रबन्धक का पुतला फूंक कर विरोध जताया और अभाविप विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने कहा कि यदि जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्यवाही नहीं करते तो विद्यार्थी

परिषद जिला भर में आन्दोलन करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री अनिल, विभाग संयोजक शशांक मिश्रा, जिला संयोजक मृगांक दुबे, जिला सह संयोजक मनमोहन, घोरावल तहसील संयोजक ललितेश मिश्र ‘निशांत, तहसील प्रमुख विजय मौर्य, नगर मंत्री रणजीत पटेल, राहुल, आशुतोष मोदनवाल, स्वयं मोदनवाल, लकी पाठक, स्वर शास्त्री, अलमास, राज, ऋषि, अनिल यादव व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal