संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत अमृत कलश कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत की उपस्थिति में ग्राम सभा कूरा मुसही के ग्राम प्रधान मोनिका देवी,ग्राम सभा कूरा मुसही के सचिव मनोज कुमार दुबे,ग्राम सभा कूरा मुसही के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र वाल्मीकि द्वारा सोमवार को दोपहर ग्राम सभा कूरा मुसही के सचिवालय पर अमृत कलश के साथ
सदस्यों के साथ पंच प्रण, सामूहिक सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर ब्लाक प्रमुख द्वारा सभी वार्ड के सदस्यगण व जनप्रतिनिधियों को तिरंगा रंग से रंगा हुआ,मिट्टी का बना अमृत कलश देकर अमृत काल के पंच प्रण का शपथ दिलाया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सदर ब्लाक प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त यह कार्यक्रम एक पुनीत माटी- वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी
के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये तो यह हमारा सौभाग्य होगा। ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का धर्म है। ग्राम प्रधान ने कहा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगण से अपील किया गया कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) अमृत कलश में संग्रहित किया जाए। उक्त कार्यक्रम में सभी वार्ड के सदस्यगण एवं ग्राम सभा के ग्रामीण मौजूद रहे।