
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने जनसुनवाई की
जनसामान्य की समस्याओं का, अधिकारी प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें-जयवीर सिंह वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को वाराणसी के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। जन सुनवाई के दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने संसदीय कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आए प्रत्येक लोगों से मिले और उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए विस्तार से जानकारी ली। अनेको प्रकरण में उन्होंने पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को उपलब्ध कराते हुए प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal