शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय बाजार में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शाहगंज बाजार मे

प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड व पुलिस थाना सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत तरीके से मनाया गया। प्राचीन

हनुमान मंदिर राजपुर रोड व ढुटेर गांव में सरोवर पर रंग बिरंगे लाईट से सजाया गया था जो भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र

रहा। श्री कृष्ण भक्ति में पूरा बाजार कृष्णा कृष्णा के मंत्रों से गुजाँयमान रहा। पूरे दिन पुजारी जी व तल्लीन श्रद्वालुओं ने उपवास रहकर पूजन – अर्चन किया और उपरांत प्रसाद भक्तजनों को वितरित किया गया। इस महोत्सव पर श्रीकृष्ण जी की शाहगंज बाजार सहित ढुटेर गांव में झांकियां भी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal