हर घर जल योजना के तहत गढ्ढे दुर्घटनाओं को दे रहे दावत
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रावर्टसगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन भठवां पुलिया से बेलछ रुदौली मुख्य सम्पर्क मार्ग के किनारे हर घर जल नल योजना के तहत जगह-जगह गढ्डा खोद कर छोड़ दिया गया है। सभी गढ्ढे बरसात के पानी से इन दिनों भर जाने के कारण छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल

चलने वाले आम जनमानस रातों में गढ्डों में तब्दील सड़कों से गिरकर घायल हो रहें हैं। जब कि गड्ढों को भरने के लिए ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में रामसजीवन, जगजीवन राम, राममुरत, मुन्नी लाल, मुस्तफा, सेराज, मंशुर, सुभाष इत्यादि लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब गड्ढों को भरने के लिए मांग किया है जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal