
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।शिक्षक दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति शैक्षिक संगोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सनत कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से कुल 05 सेवानिवृत एवं 121 कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह के हाथों शिक्षकों को सम्मान पत्र अंगवस्त्रम मेडल पेन इत्यादि के साथ सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूनम मौर्या ने कहा कि नई शिक्षा नीति का अनुकरण कर शिक्षक कार्य कर रहें हैं,सरकार द्वारा शिक्षा संसाधनों की उपलब्धता के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है। नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षक बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षक संघ के नेता सनतकुमार सिंह के द्वारा सेवानिवृत व कार्यरत शिक्षकों को प्रतिवर्ष सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिसकी हम सब प्रशंसा करते हैं। शिक्षक बढ़िया कार्य कर रहे हैं इनको सम्मानित करने में खुशी होती है। मा.सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षकों का सम्मान शिक्षक संघ द्वारा किया जाता है। सरकार द्वारा भी शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। पहले हम सब पटरी घोट कर पढते थे, विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था नहीं थी, आज सरकार द्वारा विद्यालय कायाकल्प करके डेस्क बेन्च, फर्नीचर, शुद्ध पेय जल जैसे भौतिक संसाधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।निश्चित रूप से शिक्षकों के सहयोग से हम सब श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करें। सनतकुमार सिंह ने अतिथियों व शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम अपने उ0प्र0 शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से यथासम्भव अभाव ग्रसित बच्चों को कलम पेन्सिल, कापी इत्यादि प्रदान करते हैं। वर्ष 2010 से अनवरत शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरान्त अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना से रक्त दान भी करते हैं। अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षकों की सराहना करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शो का अनुकरण करने का अनुरोध किया। मा.मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रसारण भी मां. सुरेन्द्र नारायण सिंह की उपस्थिति में शिक्षकों को दिखाया गया।
मुख्य रूप से अनूप कुमार सिंह, सांन्तेश्वर मिश्र, मनोज कुमार, संजय राय, राजेश सिंह, श्रीपादवल्लभ वक्षी ललित सिंह, राजेन्द्र राय, वेद प्रकाश, विजय लाल गुप्ता, शैलेन्द्र सहाय, डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय, राजकुमार, संदीप गौतम, प्रमोद सिंह,रीना सिंह, उषा सिंह, पुष्पा देवी, चन्द्रावती शर्मा, प्रेमलता यादव,प्रतिमा सिंह,रीता राय, अनुराधा, माधवी, रीचा चित्रांशी, अंजना सिंह, डॉ उषा सिंह, कुसुम कला, प्रियंका मंजरी आदि ने विचार व्यक्त किये, संचालन राजेश सिंह व सपना तिवारी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal