हापुड़ लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रर्दशन एवम पुतला दहन
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व मुख्य सचिव का प्रदेश के अधिवक्ताओ ने किया पुतला दहन
सोंनभद्र(सी के मिश्रा/सर्वेश कुमार)। विगत दिनों हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई ना होने से आक्रोशित सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश व प्रदेश के अन्य अधिवक्ता संघों व अधिवक्ताओ ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आज प्रदेश भर के हर जनपद व तहसील में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव का पुतला दहन कर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया।

सोंनभद्र जिला न्यायालय व तहसील परिसर में सोंनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में पुतला दहन के पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रदेश सरकार के विरुद्ध अधिवक्ताओ ने न्यायालय व तहसील परिसर में जुलूस निकाल कर जम कर नारेबाजी की। सोंनभद्र जिला न्यायालय व तहसील परिसर में दोनों उच्चाधिकारियों का पुतला दहन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने कहा कि जब तक हापुड़ लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई नही होती और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया जाता प्रदेश के अधिवक्ता अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्य से विरत रहेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि केवल हापुड़ ही नही बल्कि प्रदेश भर आए दिन अधिवक्ताओ पर जानलेवा हमले किये जा रहे जिससे अधिवक्ताओ के अंदर वकालत पेशे को लेकर भय ब्याप्त हो गया है। और जिस पुलिस पर रक्षा का दायित्व है वो उल्टे हम पर लाठीचार्ज व जानलेवा हमले कर रही है जो अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओ की तरफ से माँग करता हूँ कि जल्द से जल्द हापुड़ लाठीचार्ज के असली गुनाहगारों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करें अन्यथा अधिवक्ताओ का यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal