14 वर्षीय नाबालिग ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने 32 वर्षीय दूसरे संप्रदाय के युवक पर बीते शुक्रवार को अगवा करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाई थी। क्षेत्र में दो समुदायों के बीच दुष्कर्म के घटना की जानकारी होने पर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के ब्लॉक व जिला के पदाधिकारी ने पीड़िता के घर व थाने में आ धमके तथा अपने समकक्ष थाना प्रभारी निरीक्षक से वार्ता करके दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। वही मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर अपने कब्जे में कर लिया है।

थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार नाबालिक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारी पुत्री बीते शुक्रवार को अपने घर से सुबह विद्यालय पढ़ने को निकली थी इसी बीच रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित कर्बला के पास पर एक सवारी टेंपो चालक अंकित जायसवाल पुत्र प्रेम शंकर जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह थाना विंढमगंज ने जा रही मेरी पुत्री के बगल में टेंपो रोक कर कहा कि मैं विंढमगंज जा रहा हूं बैठ जाओ विश्वास करके मेरी पुत्री टेंपो पर बैठ गई कुछ दूर जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार खुर्शीद अंसारी पुत्र सुलेमान अंसारी उर्फ गोरख व अजित जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह थाना बिढमगंज ने टेंपो को रुकवा कर हमारी पुत्री को जबरदस्ती टेंपो से उतर कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर धरतीडोलवा गांव के पास जंगल में ले गया और वहां पर खुर्शीद ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे धमकी दिया कि किसी से कहोगी तो तुम्हारा जान मार देंगे या अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। शाम को जब मेरी पुत्री घर आई तो अपने ऊपर आप बीती हमें बताई। वही क्षेत्र में दो संप्रदाय के बीच दुष्कर्म की घटना की खबर लगते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला सहसंयोजक आलोक जायसवाल, दुद्धी प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, दुद्धी नगर अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, सोनू जायसवाल, ऋषभ मिश्रा बजरंग दल, विकास जौहरी विश्व हिंदू परिषद, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बल्लू केसरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज पीड़िता के घर पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी जुटाने के बाद थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी से घटना व मुकदमा के बाबत जानकारी ली। अपने समकक्ष आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराई तथा कहा कि गरीब पिछड़ा क्षेत्र में इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है स्थानीय प्रशासन की सजकता के कारण ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है जब पुलिस प्रशासन सजग रहेंगे तो क्षेत्र में घटनाएं नहीं होगी। वही थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच करने के पश्चात आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इनके ऊपर कानून के कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।

Translate »