घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। उम्भा चौकी अंतर्गत प्रातः पवन उर्फ सूरज कुमार ने अपने साथी मजदूर चंद्रमणि उर्फ सुदामा के सर पर ईट से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्त

मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है बातचीत करने पर बताया कि बहुत दिनों से उसे रात-रात भर नींद नहीं आती, घबराहट होती है, एंजायटी की समस्या है, इस घबराहट में उसने अपने ही साथ काम करने वाले मजदूर सुदामा उर्फ चंद्रमणि को ईंट से मार दिया और ईंट को पास में ही फेंक दिया। उपरोक्त मजदूर ग्राम उम्भा में निर्माणाधीन आश्रम टाइप स्कूल आवासीय विद्यालय में सरिया काटने, सरिया के जाल

बनाने आदि का काम करते हैं। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है वह लोग थाना घोरावल पहुंच रहे हैं, शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर प्राप्त नहीं है परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह , क्षेत्राधिकारी घोरावल , थाना प्रभारी घोरावल, निरीक्षक अपराध थाना घोरावल, द्वारा किया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal