
गढ्ढा मुक्त सड़क का सरकारी दावा फेल 25 किलो मीटर सड़क प्रदूषण जोन में तब्दील
बीजपुर(सोनभद्र) रेनुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर बकरिहवा से बीजपुर तक 25 किलो मीटर गढ्ढा युक्त सड़क दुर्घटना और प्रदूषण जोन में तब्दील हो चुकी है। जगह जगह गड्ढों को भरने के लिए बिभाग द्वारा भस्सी और मिट्टी डाल दिये जाने से समूचे इलाके में धूल ही धूल उड़ रही है। वाहनों के पहिये से उड़ रही धूल और प्रदूषण के चलते दुपहिया वाहन चालक आयेदिन गिर कर घायल हो रहे हैं तो पहिये से उछल कर उड़ रही गिट्टी लोगों को अपंग बना रही है। 25 किलो मीटर गढ्ढा युक्त सड़क वर्तमान समय मे खूनी सड़क के रूप में चर्चित होती जा रही है।विगत दो तीन साल के अंदर सड़क दुर्घटना में अब तक गढ्ढा बचाने के चक्कर मे बीजपुर से बकरिहवा तक एक दर्जन से अधिक की अकाल मौत हो चुकी है तो इतने ही लोग चोटिल होकर सड़क को कोशते हुए वक्त काट रहे हैं।सरकार का दावा है कि सड़क गढ्ढा मुक्त होगी लेकिन यहाँ महज 25 किलोमीटर की सड़क पर लोग चलने से अब परहेज करने लगे हैं।क्योंकि कब कोई दुपहिया वाहन चालक बड़े वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां देगा यह कोई नही जानता।बताया जाता है कि 25 किलोमीटर का सफर आधा घण्टा में लोग पूरा करते थे वही अब दो घण्टा में भी लोग पहुँच कर भाग्यशाली समझते हैं। क्षेत्रीय लोगों सहित ग्राम प्रधानों और सम्भ्रांतजनो ने पीडब्ल्यूडी बिभाग से माँग करते हुए भस्सी और मिट्टी की जगह सही ढंग से सड़क मरम्मत की मांग उठाई है अन्यथा की स्थित में आंदोलन प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal