बना रहे थे मलेरिया की गलत रिपोर्ट पकड़े गए

बीजपुर(सोनभद्र):स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर एक अवैध चल रहे पैथोलॉजी को चैक किया।डिप्टी सीएमओ प्रेम नाथ जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद श्रीवास्तव की टीम के आने की भनक लगते ही क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिक,पैथोलॉजी सेंटरों के शटर गिरने शुरू हो गए ओर मौके से फरार हो गए बीजपुर बाजार में संचालित एक पैथोलॉजी खुला मिला तो टीम ने उक्त दुकान पर जाकर उनके अभिलेखों की जांच की गयी जिसमे भारी अनियमितता पायी गयी टीम द्वारा उक्त पैथोलॉजी सेंटर के संचालन कर्ता को जल्द कारण बताओ नोटिस थमा कर चले गए।जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के पैथोलॉजी सेंटरों पर गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत मिल रही थी क्षेत्र से बार बार शिकायत मिल रही थी कि पैथोलॉजी सेंटरों पर मलेरिया की जांच में सो प्रतिशत लोगो को मलेरिया बताया जा रहा था जबकि उन्ही लोगो का दुबारा सरकारी लैब में जांच की गयी तो मलेरिया नही था पकड़े गए पैथोलॉजी सेंटर पर भी मलेरिया की गलत रिपोर्ट पायी गयी है उधर डिप्टी सीएमओ ने बताया कि आज अवैध संचालित पैथोलॉजी सेंटरों एव अवैध क्लिनिक सेंटरों की जांच होनी थी लेकिन पता नही इन लोगो को टीम आने की खबर कैसे लग गयी और वो अपनी दुकानें बंद कर भागने में सफल हो गए कोई बात नही दुबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा।अगर दुबारा गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत मिलेगी को कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Translate »