दिशिता महिला मण्डल द्वारा मच्छरदानी वितरण
अनपरा ( सोनभद्र) दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर ग्रामीणों के उत्थान व समाज सेवा के कार्यो मे सदैव अग्रणी रहता है और हमेशा दूर दराज के गावो मे ग्रामीणों के उत्थान हेतु सेवा भाव लेकर समय -समय पर विभिन्न कार्य करते रहते है। इसी क्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा ग्राम मकरा में मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इंदू सिंह के द्वारा ग्राम मकरा मे महिला मण्डल की सदस्याओ के साथ 101 मच्छरदानी का ग्रामीणों में वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बर्षा ऋतु मे मच्छर,जहरीले कीट पंतगो का प्रकोप बढ़ जाता है मच्छरो के काटने से मलेरिया व डेंगू आदि रोगो का भय बना रहता है , इस मच्छरदानी के उपयोग से इन सभी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जरूरतमंद, गरीब वृद्ध पुरुष व महिलाये मच्छरदानी पाकर दिशिता महिला मंडल का एक स्वर में आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया । बहरहाल मच्छरदानी पाकर जरूरतमंद, गरीब वृद्ध पुरुष व महिलाये व अन्य के चेहरे पर ख़ुशी की लहर छा गयी। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, सपना तिवारी, सचिव कविता श्रीमाली, सह सचिव तुलिका श्रीवास्तव,सोमा ढ़ोले, आशा सैनी, विभा सिंह, सविता चौबे, व अन्य सदस्याए प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने किया इस अवसर पर ग्राम मकरा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे साथ ही उन्होंने दिशिता महिला मण्डल के इस कार्य की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दियi