ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं विज्ञान के अध्यापक उदित नारायण के कुशल नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। शिक्षक नीरज केशरी ने बताया कि छात्र सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें करीब 12 छात्र-छात्राओं द्वारा माडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी
में दसवीं से कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओं के साथ सहयोग के लिए अध्यापक भी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण आदि को नियंत्रित करने के तरीके माडलों द्वारा समझाए गए। साथ ही ऊर्जा का उत्पादन, जल संग्रह, अम्लीय वर्षा से होने वाले नुकसान , अंतरिक्ष यान लाई फाई, हृदय संरचना समेत विभिन्न प्रकार के
आकर्षित माडल बनाए गए। अध्यापकों की टीम ने माडलों का गहनता से निरीक्षण किया और सबसे बेहतरीन माडल बनाने वाले छात्रों को निर्णायक अध्यापकों की टीम ने अंक दिए और कल प्रार्थना के बाद प्रार्थना स्थल पर ही उनको पुरस्कार देकर
सम्मानित करेंगे। इस इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले बच्चे श्रीराम, रबीता, काजल, नूसररत जहां, सपना शर्मा, प्रियांशी, खुशी, नंदनी, खुशी जायसवाल, सुप्रिया, प्रियांशी, पूर्णिमा प्रिया कुंदन, इमरान, शिक्षक गण में नीरज केसरी, राजेश तिवारी, जिलाजीत चौरसिया, अनिल विश्वकर्मा, चंदन प्रजापति, अलगू सिंह, नंदकिशोर सिंह, दिनेश त्रिपाठी, अखिलेश द्विवेदी, अनिल दुबे, विजय नारायण यादव सहित पत्रकार बंधु वीरेंद्र कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, सुमन गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, जितेंद्र प्रसाद के साथ-साथ विद्यालय के अन्य छात्राएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।