शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। ग्राम दुगौलिया थाना शाहगंज में पारिवारिक मारपीट की घटना में बेटे अखिलेश बैगा ने अपने पिता जर्मनी बैगा उम्र 50 वर्ष को धक्का दे दिया व मारपीट दिया जिससे गंभीर चोटों के कारण जर्मनी बैगा की बीती रात की रात को मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहगंज से स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ज्ञात हुआ की 31 अगस्त की शाम को जर्मनी बैगा उसकी पत्नी पार्वती अपनी बहू संजू के घर ग्राम दुगौलिया में ही शाम को खाने पीने का कार्यक्रम रखे हुए थे। शाम को शराब पीने के बाद जर्मनी बैगा ने अपनी पत्नी पार्वती से जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के लिए उसके कपड़े खींचने लगा व सब के सामने जबरदस्ती करने लगा किंतु पार्वती के मना करने पर उसको मारने भी लगा। मौके पर जर्मनी बैगा का बेटा अखिलेश भी था जिसने अपने पिता को हटाने की कोशिश किया तो आपस में लड़ाई हो गई तभी आवेश में आकर अखिलेश ने अपने पिता को धक्का दे दिया जिससे वह पास पड़े पत्थर पर गिर गया। फिर वही पास पड़े डंडे से अखिलेश ने जर्मनी को मार दिया, जिससे उसकी गंभीर चोट आई और रात में जर्मनी बैगा की मृत्यु हो गई। शव पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त अखिलेश पुत्र जर्मनी बैगा उम्र 17 वर्ष पुलिस हिरासत में है आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal