महिला थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी चुर्क ने रक्षाबंधन के दृष्टिगत किया पैदल गस्त

महिला थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी चुर्क ने रक्षाबंधन के दृष्टिगत हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। बुधवार को चौकी प्रभारी चुर्क एवं महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह ने रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए हमराहियों संग चुर्क बाजार मे पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस अवसर पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई। इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली गई तथा कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया। वहीं दोपहिया तथा चार पहिया

वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से उनके कागजात जांचे गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए कस्बे में मुख्य चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरते जाने हेतु जगह-जगह पुलिस कर्मियों का पहरा लगाया गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो दस्ते द्वारा मनचलों, शोहदों पर पैनी नजर रखी जायेगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। त्योहार के दौरान उपद्रव करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा पुलिस उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

Translate »