रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा सबस्टेशन का बकरिहवा फीडर पिछले एक महीने से बिजली कटौती जोन में तब्दील हो गया है 18 घण्टा बिजली आपूर्ति महज खाना पूर्ति बना हुआ है।रात दिन मिला कर 18 घण्टा आपूर्ति की जगह मात्र पाँच छः घण्टा बिजली आपूर्ति से लोगों को सन्तोष करना पड़ रहा है।बिजली बिभाग के कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है कभी भी ग्रामीणों का गुस्सा भड़क सकता है जो एक आंदोलन का रूप अख्तियार करेगा।उपभोक्ता श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह, मुन्नालाल, बद्रीनाथ, शिवकुमार, राजेश, राजकुमार, सन्तोष,श्यामलाल,रूपनारायण, बिहारीलाल,दयाशंकर,त्रिभुअन नारायण सिंह सहित सौकड़ों लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार 18 घण्टा बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन यूपीपीसीएल के अधिकारी सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए सरकार के आदेश की अवहेलना कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने पर आमादा हैं।आरोप है कि दस मिनट के लिए लाइन चालू होती है और दो दो घण्टे बन्द रखी जाती है इसी में फाल्ट दुरुस्त करने का समय भी निर्धारित है।बिजली कटौती और ट्रिपिंग से पेयजल संकट उतपन्न हो रहा है तो दस मिनट की बिजली आपूर्ति से लोग मोबाइल तक चार्ज नही कर पा रहे हैं। बारिश के अभाव में उमस और गर्मी चरम सीमा पर है ऐसे में रात रात भर बिजली कटौती से ग्रामीण इलाके में जहरीले जीवजंतुओं का घरो में घुसना शुरू हो गया है। बताया जाता है कि बिजली आपूर्ति के लिए बनाया गया रोस्टर ध्वस्त हो गया है लाइनमैन तक के घरों में अंधेरा पसरा रहता है लोगबाग बिजली के अभाव में घुटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम कहते है कि नधिरा सबस्टेशन से 18 घण्टा आपूर्ति की रिपोर्ट उनको भेजी जाती है अगर शिकायत है तो जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अंधाधुंध कटौती और ट्रिपिंग पर वे चुप्पी साध गए।