रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनभद्र की टीम ने रविवार को क्षेत्र का दौरा कर कई दुकानों की जांच पड़ताल की वहीं टीम के आने की खबर मिलते ही इलाके के अधिकांश ब्यवसाइयो ने दुकानों के शटर गिरा कर फरार हो गए। क्षेत्र के बकरिहवा, सेवकामोड, जरहा, चेतवा, नेमना, बीजपुर, आवासीय परिसर के शॉपिंग काम्प्लेक्स सहित सभी दुकानों के ब्यवसाई रविवार साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद दुकान बंद कर घँटों फरार रहे।इसबाबत सूर्यलाल बिंद खाद्य सुरक्षा सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कई मिष्ठान भंडार पर छापे मारी की गई ब्यवसाइयो ने हैंड ग्लब्स नही लगाया था तो कुछ लोग डिब्बा सहित मिठाई तौलते मिले जिनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।बताया कि कई दुकानदार मिष्ठान निर्माण की तिथि नही लिखे मिले तो रेट लिस्ट नही लगा मिला सभी को चेतावनी दी गयी और भविष्य में खाद्य सामग्री के गुडवक्ता का पालन करने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal