गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) गुरमा विधुत फिटर क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन सब स्टेशन के विधुत उपभोक्ता सोमवार बिजली की जबरदस्त कटौती से क्षुब्द हो कर घेराव कर प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर अनुज कुमार, अखिलेश कुमार,सुनील कुमार, संजय सिंह, राजकुमार चौहान, अनिल, सुरजीत राजेश

इत्यादि लोगों ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विजली देने के बजाय चार से पांच घंटे तक दिया जा रहा है। तीन दिनों से तकनीकी खराबी से और भी आम जनमानस उमस गर्मी से बेहाल हैं जब कि इसी सब स्टेशन से बिहार के वार्डर बसुहारी तक सप्लाई देने आये दिन विधुत तकनीकी खराबी से और भी मुश्किले बढ़ गई।
उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पर प्रदर्शन के पश्चात सम्बंधित विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट गए उक्त अवसर पर बिजलेंस टीम और चोपन पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तैद थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal