खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- श्री पटेल
जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला(सोनभद्र)। खिलाड़ियों को हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि जीत हासिल करने के लिए नए सिरे से कड़ी मेहनत करनी चाहिए उक्त बातें नागपंचमी पर्व पर सोमवार को नगर के सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने कही। नगर पंचायत के सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में नाग पंचमी के पर्व पर प्रत्येक वर्ष

की भांति इस वर्ष भी प्राचीन हनुमान मंदिर के मंहत पूजारी बबूंदर पाठक द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि का स्वागत युवाओं ने माला पहनाकर किया। मुख्य अतिथि ने संकटमोचन हनुमान का दर्शन पूजन करने के बाद कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया। कुश्ती प्रतियोगिता में जीते व हारे हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए मन में किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपसी प्रेम बढ़ेगा नगर या ग्रामीण स्तर पर उच्च कोटि के खेलों का आयोजन करने से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वंही खिलाड़ियों को भी अपने अंदर छिपी प्रतिभा उजागर करने का मौका मिलता है। कुश्ती प्रतियोगिता में बच्चों व नवयुवक युवाओं ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक भुमिका में राजू गिरी रहे। इस दौरान रोहित पाठक, रोहित पाठक कजरहट, गणेश जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal