रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर बकरिहवा से बीजपुर तक 15 किलोमीटर की सड़क का ओवरलोड राख परिवहन से कचूमर निकल गया है।जगह जगह गढ्ढे में तब्दील सड़क और पटरी कट कर बारिश में जानलेवा बनी हुई है। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व सड़क में पैचिंग का कार्य हुआ था लेकिन ओवरलोड परिवहन के कारण सड़क कम अब गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आ रहे हैं। पूर्ण रूप से गढ्ढा युक्त सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों की काफी फजीहत हो रही है। बड़े वाहनों की चपेट में आने से बचने के लिए 15 किलोमीटर तक गढ्ढे में होकर सफर करना पड़ रहा है जिसके कारण आयेदिन हो रही दुर्घटना से लोग चोटिल हो रहे हैं। बताते चले कि इसी सड़क मार्ग से एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में कार्य करने के लिए सौकड़ों श्रमिक गाँवों से निकल कर बाइक और साइकिल से सुबह शाम 15 किलोमीटर का सफर तयकर आते जाते हैं।इस सड़क में आयेदिन होरही दुर्घटना से श्रमिकों के परिजन गंतब्य तक समय से न पहुँचने पर चिंतित रहते है। बताया जाता है कि महज 15 किलोमीटर का सफर तय करने में एक से डेढ़ घण्टा लग रहा है।कहीं कहीं बची खुची सड़क बरसात के कारण बैठती जा रही है तो कहीं जलभराव से सड़क की सूरत बिगड़ गयी है। जरहा न्याय पंचायत के सभी सम्भ्रांत ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से तत्काल जानलेवा सड़क का मरम्मत की माँग की है।अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण के सी सिंह कहते हैं कि रेणुकोट बीजपुर सड़क स्टेट हाइवे के लिए शासन स्तर पर प्रतावित है स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal