गिरी चाहरदिवारी और खुला ट्रांसफार्मर दे रहा दुर्घटना को दावत
जर्जर तार व पोल के सहारे चल रहा उपकेन्द्र
शाहगंज (सोनभद्र)। विद्युत उपकेन्द्र शाहगंज में फिटर खजुरी, शाहगंज, बरवा, गौरीशंकर, अरंगी पिछले कई दिनों से अनियमित विद्युत कटौती एवं लो-वोल्टेज के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें हो रही है। जानकारी हो कि स्थानीय कस्बे में ३३केवीए का विद्युत उपकेन्द्र संचालित है।
इससे जुड़े दर्जनों से ऊपर गांवों में इन दिनों विद्युत लो वोल्टेज एवं अनियमित कटौती की समस्या बनी हुई है। बताते हैं कि शासन की मंशा एवं मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है पिछले कुछ दिनों से दस से बारह घंटे ही आपूर्ति की जा रही हैं उसमें भी दर्जनों बार से ऊपर बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई हैं। यही नहीं, इस उपकेन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था
को ध्यान में रखते हुए बनी चहारदीवारी भी कई महीनों से ध्वस्त हो गई है, मजे की बात यह है कि उक्त विद्युत उपकेन्द्र का चहारदीवारी दूसरी बार गिरना बताया गया है। जिसमें घास चारा के लिए पशुओं का आना -जाना लगा रहता है जिसके कारण किसी भी समय दुर्घटनाएं हो सकती है। इसी के साथ ही सब स्टेशन से बाहर सड़क के समीप में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर भी खुला होने से किसी भी अप्रिय दुर्घटना का कारण बना हुआ है। ऐसी परिस्थिति में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा सम्बन्धित उच्चाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए जनहित में पहल कराने की मांग किया गया है।