(गेट नम्बर-2 खुलवाने हेतु बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को लिखा पत्र)
सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद एवम सत्र न्यायालय सोंनभद्र परिसर का नम्बर गेट नम्बर 2 खुलवाने के सम्बंध में वरिष्ठ अधिवक्ता सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने सोंनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाठक को पत्र लिखा है। और उसकी प्रतिलिपि जनपद न्यायधीश सोंनभद्र सहित सोंनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोंनभद्र के अध्यक्ष व महामंत्री को भेजा है। श्री मिश्र ने अपने पत्र मे लिखा है कि विगत एक माह से जनपद एवम सत्र न्यायालय सोंनभद्र के परिसर के गेट नम्बर दो के बंद हो जाने से वादकारियों/

अधिवक्ताओ एवम न्याययिक अधिकारियों व कर्मचारियों को आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में केवल गेट नम्बर एक खुला है और उससे जाने आने में अत्यधिक जाम के कारण आने जाने वालों को बहुत ही दिक्कत उठानी पड़ रही है। चार पहिया एवम दो पहिया वाहन से अधिकांश वादकारियों/अधिवक्ताओ एवम न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों का आना जाना होता है जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और विवाद की संभावना भी बनी रहती हैं। इसलिए गेट नम्बर-2 का भी अतिशीघ्र खुलना अत्यंत आवश्यक और आमजन के हित मे है। उन्होंने पत्र में अनुरोध है करते हुए माँग की है कि जल्द से जल्द गेट नम्बर-2 को खुलवाने की कृपा करें जिससे वादकारियों/अधिवक्ताओ एवम न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal