बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला रेणुकूट बीजपुर मार्ग का
मामला बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा मोड़ का।
बभनी। रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर शनिवार की दोपहर बारह बजे के लगभग नधिरा मोड़ पर खड़ी टेम्पो में पीछे से बस ने धक्का मार दी।जिससे टेम्पो में सवार 6 लोग घायल हो गए।वहीं खड़ी महिला को बस ने रौंद दिया जिससे महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ पर रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर शनिवार की दोपहर बस ने महिला को कुचल दिया।जिससे महिला की मौत हो गई वहीं अन्य पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अम्बिकापुर से रेणुकूट की तरफ जा रही बस ने नधिरा मोड़ पर खड़ी टेम्पो में टक्कर मार दी ।जिससे टेम्पो में सवार छ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।वहीं टेम्पो के पास खड़ी 40 वर्षीय लोलोमनी पत्नि रामजी को बस ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया।वहीं अन्य 45 वर्षीय रामजी निवासी संवरा,60 वर्षीय रामलल्लू पुत्र स्व द्वारिका,46 वर्षीय लाल चन्द पुत्र कुबेर , 62 बाबूराम पुत्र रामचरित्र,40 वर्षीय परमेश्वर पुत्र बैजनाथ निवासी गण नधिरा,30 वर्षीय प्रमिला पत्नि परमेश्वर घायल हो गए।सभी लोग म्योरपुर स्थानीय बाजार में बाजार करने जा रहे थे।घायलों को रास्ते से गुजर रहे मण्डल अध्यक्ष प्रमोद दूबे और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भर्ती कराया गया।जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।सूचना पर थानाध्यक्ष बभनी सुरेश चन्द्र द्विवेदी व उपनिरीक्षक मेराज खान हेड कांस्टेबल अक्षय यादव समेत मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राखड़ लदे वाहनों के कारण हुई घटना।
बभनी। एनटीपीसी रिहंद नगर से राखड़ की सैकड़ों वाहनें अंधाधुंध चलती हैं जिससे उड़ने वाले राखड़ के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसे देख भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा कि हर रोज रिहंद से राखड़ लदी सैकड़ों वाहनें चलती हैं और इतनी तीव्र गति से चलती हैं कि गाड़ी तो दूर बल्कि पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इन वाहनों पर रोक लगाया जाना चाहिए। वहीं भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि यह यदि इन राखड़ लदे वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम इनके खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे इस मौत के पीछे राखड़ लदी वाहनें भी जिम्मेदार हैं।