स्वतंत्रता दिवस पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने फहराया तिरँगा, अमर बलिदानों को किया याद
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व त्याग कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। झंडा रोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी एवं वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धाजंली अर्पित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में देशवासियों से अपील करते हुए संदेश दिया कि हम अपने बच्चो को और आने वाली पीढ़ी
को ऐसी शिक्षा व संस्कार दे जिससे वे ईमानदार और चरित्रवान बने और सत्य मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपने राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन कर देश को गौरवान्वित करने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि आज भ्र्ष्टाचार आतंकवाद, जातिवाद और रिश्वतखोरी देश को दीमक की तरह खोखला कर रही है। ऐसे में हमें अपने बच्चो में और युवा पीढ़ी में ऐसे संस्कार और राष्ट्रीय भावना का बीजारोपण करना चाहिए जो देश की अस्मिता की रक्षा कर सके। श्री मिश्र ने आगे कहा कि भारत की आजादी में अधिवक्ताओ के योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता। भारत को आजाद कराने से लेकर आजाद भारत के संविधान बनाने तक और उसके बाद अब तक अधिवक्ताओ का योगदान अविस्मरणीय रहा है। आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर हम आजादी की लड़ाई में में बलिदान हुए उन अमर बलिदानियों के चरणों मे कोटि कोटि नमन और वन्दन करते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता उमापति पांडेय, प्रदीप धर, राजेश देव पांडेय, आशुतोष पाठक, अनिल कुमार पांडेय, महेश पांडेय सहित हिमांशु मिश्र, नीलेश मिश्र, सात्विक मिश्र मौजूद रहे।