जिला कारागार,पुलिस चौकी समेत सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

जगह-जगह खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम तिरंगा यात्रा भी निकाला गया

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार, गुरमा पुलिस चौकी समेत सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह खेलकूद

सांस्कृतिक लोकनृत्य कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। इस पावन पर्व पर जिला कारागार मुख्य गेट पर जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा ध्वजारोहण किया परेड की सलामी ली और इसी के साथ पी ए सी के जवानों एवं महिला, पुरुष बंदीरक्षकों को अमृत महोत्सव के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद जिला कारागार से जिला कारागार आवास तक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। इसी क्रम में गुरमा पुलिस चौकी कार्यालय पर मनीष द्विवेदी

द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आये हुए सभी मुख्य अतिथियों को मिष्ठान वितरण कर जलपान कराया गया। इसी के साथ 5 किमी० दौड़ प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को झण्डा दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता शुभारंभ किया। इसी क्रम में जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा के प्रांगण में जेपी चुर्क इंडस्ट्रियल कम्प्लेक्स महा प्रबंधक संजय सरन व्दारा ध्वजारोहण किया गया। परेड की सलामी ली। पी टी ग्रुप के छात्रो की शारीरिक दक्षता के प्रदर्शन के पश्चात और अमृत महोत्सव के संकल्प की शपथ के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं व्दारा सांस्कृतिक

कार्यक्रम प्रस्तुत के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। शिशु शिक्षा निकेतन गुरमा विद्यालय में प्रबंधन महबूब खां व्दारा ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मिष्ठान वितरण किया। इसी के साथ विन्ध्य माध्यमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरमा में ध्वजारोहण सांस्कृतिक लोकनृत्य कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरण किया। इसी तरह मारकुंडी पंचायत भवन पर ऊधम सिंह यादव प्रधान व्दारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। इसी तरह सोनी मानटेंसरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलखन, प्राथमिक विद्यालय सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन,राजा बलदेव दास विड़ला, सलखन पंचायत भवन पर प्रतिमा सिंह प्रधान एवं अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि के कुशल नेतृत्व में ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।

Translate »