हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गुरमा-सोनभद्र(मोह गुप्ता) । जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जे पी चुर्क इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के महाप्रबंधक(इलेक्ट्रिकल) संजय सरन ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। पी टी ग्रुप के छात्रों की शारीरिक

दक्षता के प्रदर्शन के पश्चात और अमृत महोत्सव के संकल्प की शपथ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संक्षिप्त प्रस्तुति के रूप में प्रिंसी, मनीषा, अंजली, रानी, प्रतिभा, आराधना, श्रेया, चांदनी,आरती,रंजना,वंदना,गुंजन,नंदनी,ज्योति,सुरभी,परी, अंशिका, अंजली, आकृति,निशा,रिया, जीशान, आकर्ष, हर्ष,सत्यम,आर्यन,हसन,प्रदीप,अर्पित,अनूप और सौरभ ने देश भक्ति गीतों पर सुंदरतम नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जन समुदाय की भूरि भूरि प्रशंसा को सहेजा। मुख्य अतिथि महोदय

ने अपने संबोधन में आजादी के संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की और एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को मूर्त करने को कहा। प्रधानाचार्य द्विजेंद्रनाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि तथा आगंतुक महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों की सराहना की।इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों और शिक्षक सर्वश्री ए के राय, दीनानाथ मिश्र,ब्रह्मानन्द मिश्र,अनिल कुमार, श्यामराज, विकास तिवारी,सौरभ कुमार श्रीवास्तव,कुमारी कृष्णा, चंद्रप्रकाश पांडेय,ऋषभ अग्रवाल सहित,शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुन्ना यादव, रामचंद्र और समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कक्षा 12 की छात्रा शिवानी एवं नेहा पाठक ने किया।

Translate »