सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम मिट्टी को नमन बीरो का बंन्दन कार्यक्रम बिकास खंड रावर्टसगंज के ग्राम पसही कला के जुनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत बृक्षारोपण, कलश

यात्रा, पंच प्रण सपथ, सेल्फी पोज आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम किअध्यक्षा विद्यालय कि प्रधानाचार्या बृजबाला सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय

के छात्र छात्राओं ने उक्त विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अपने बिचार ब्यक्त किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को जलालुद्दीन, शिवांगी सिंह, ममता विश्वकर्मा,रेखा कुमारी, प्रीति यादव, सर्वदा, प्रीतम मौर्या सहित विद्यालय कि अध्यापिकाओं ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक माजीद अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal