शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन बैंकों में ज्यादा भीड़- भाड़ होने के कारण लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में ग्राहकों की सुविधा के लिए शाहगंज में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक ने नेशनल बीसी कैश ग्रो डिजिटल प्लेटफॉर्म लिमिटेड के तहत

मिनी ग्राहक सेवा केंद्र शाहगंज बेलाटाड़ मे शुभारंभ किया गया। जिसे नेशनल बीसी के डिस्टीक क्वाडिनेटर राधे मोहन ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से खाता खोलना एफडी, आरडी, 1हजार से पाँँच हजार तक अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं साथ ही रोजमर्रा के ग्राहकों के लिए जमा और निकासी सरकार द्वारा प्रदत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सभी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शाहिद खान, विवेकानंद, जमील खान, आसिफ और अहमद खान समेत दर्जनों लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal