मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत निकाला गया तिरंगा यात्रा

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा

यात्रा विद्यालय से बाजार गली,रामलीला ग्राउंड, शिव शंकर मंदिर, आदर्श नगर रोड के क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान बच्चे भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के

लिए निकल गया है। मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन जन के हृदय में चिंतन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुषित करने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थाई भाव का उद्दीपन करने की भाव भूमि के समावेश की एकीकृत परिकल्पना है। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाना सुनिश्चित है। इस मेरी माटी मेरा देश तिरंगा यात्रा में विद्यालय के अध्यापक अंजू रानी, शालिनी कुमारी, श्वेता जायसवाल, अनुराग तिवारी, पद्मावती देवी एवं चंचला कुमारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।

Translate »