सोनाचंल के नितेश नें मैराथन के पूर्वाभ्यास का किया शुभारंभ
खजुरी गांव के मूल निवासी है नितेश
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार/रमेश कुशवाहा)। मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए सोनभद्र के खजुरी शाहगंज निवासी नितेश मौर्य तैयारी में जुटे हैं। पूर्वाभ्यास मैं नितेश नें प्रयागराज से अपने घर खजुरी शाहगंज का 212 किलोमीटर दूरी तय करने का निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश कुमार मौर्य पुत्र प्रेमनाथ मौर्य शाहगंज के खजुरी गांव के निवासी हैं उनके पिता एक साधारण किसान है नितेश इस समय सीएमडी कॉलेज प्रयागराज में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। नितेश ने बताया
कि रविवार सुबह 6:00 बजे नैनी ब्रिज प्रयागराज से हमने अपनी दौड़ शुरू की गोपीगंज, मिर्जापुर, राजगढ़, हिंदुवारी, रावर्टसगंज, होते हुए सोमवार शाम 7:00 बजे अपने मूल निवास खजुरी शाहगंज हनुमान मंदिर तिराहा पर पहुंचा हूं जहां पर परिजनों व कस्बावासियों द्वारा नितेश मौर्य का जोरदार भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि नितेश पिछले वर्ष मैराथन की दौड़ में 25वां रैंक हासिल किए थे इस की तैयारी के क्रम में अपने मजबूत इरादों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर प्रयागराज से 212 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर अपने मूल
निवास गांव खजुरी पहुंच गए। नितेश ने बताया कि रास्ते में लोगों ने जगह-जगह माल्यार्पण कर भरपूर उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में रावर्टसगंज धर्मशाला चौक पर शिक्षक रामचंद्र मौर्य, अजय मौर्य, के साथ नगर वासियों ने धावक का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात अंतिम पड़ाव में परिजनों व कस्बा वासियों द्वारा भी धावक नितेश मौर्य का भारत माता की जय के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अवधेश मौर्य, संतोष वर्मा, अजय मौर्य, प्रेमनाथ मौर्य, डॉ कौशल कुमार एवं पूर्व प्रधान भोला
सिंह पटेल के साथ कस्बे के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस संबंध में बात करने पर नितेश मौर्य ने बताया कि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह कम होता जा रहा है परंतु मैं उनको बताना चाहता हूं कि खेल में मेहनत कर एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है मैं सभी अभिभावकों से अपील करता हूं कि वह अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करें।