नवजात शिशु को पिलाई पोलियो की दो-दो बूंद
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राबर्ट्सगंज में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने फीता काट व नवाजात शिशुओं को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर संघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार कराए जाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक टीका लगाने के लिए

प्रेरित किया जाए। बताते चलें कि जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के पास नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राबर्ट्सगंज में संघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का फीता काट व नवाजात शिशुओं को दो-दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लगने वाले टीकाकरण रजिस्टर को सहीं रखा जाये, जिससे तैयार किये गये रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में सभी प्रकार के टीका लगाया जा सके। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अधिक से अधिक टीका लगाया जा सके, इसके लिए

नागरिकों को टीका न लगने के कारण होने वाले बीमारियों की जानकारी दी जाये और टीकाकरण के फायदों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाये। कहा कि बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है, जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगावा पाते हैं, उनके लिए संघन मिशन इन्द्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है, जब हम उन्हें छूटे हुए टीके लगाकर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अश्वनी कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर, 2023 तक खसरा और रूबैला उन्मूलन के क्रम में संघन मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन तीन चरणों आयोजित किया जा रहा रहा है। इस अभियान के लिए आशा द्वारा घर-घर जाकर हेडकाउन्ट सर्वे कर सूची तैयार कर ली गयी है। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ, यूएनडीपी, लायंस क्लब एवं सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal