गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी शनिवार को खाली सीमेंट बोरी लोड ट्रक घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें जिसमें सवार चालक को हल्की-फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गया। प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी से सीमेंट खाली

बोरी लोड कर के ट्रक चालक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला जा रही थी। इसी दौरान सोमवार सुबह लगभग 8 बजे मारकुंडी पुरानी घाटी उतर समय अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के दुसरे मोड़ पर घाटी से टकराते हुए पलट गई। जिसकी जानकारी गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी होने पर अपने दलबल के साथ पहुंच कर चालक को ट्रक से सुरक्षित निकाला गया।चालक सलमान 24 वर्ष पुत्र मकबुल निवासी कानपुर रनिया हल्की-फुल्की चोटों के साथ सुरक्षित बच गया।
बचाव में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी मनीष द्विवेदी एवं हेड कांस्टेबल रवि कुमार गौतम, सुरज कुमार, राम सिंह इत्यादि लोग रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal