
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शनिवार को सर्किट हाउस परिसर स्थित लॉन में नारियल के वृक्षों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। उन्होंने नारियल के पेड़ को समृद्धि का प्रतीक बताया तथा उत्तर एवं दक्षिण की संस्कृतियों का पर्यावरणीय संगम बताया। इस अवसर पर अशोक चौरसिया क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत एवं अरविन्द कुमार सिंह सहित स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग के उप महानिरीक्षक निबन्धन, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन व समस्त उप निबन्धकगण एवं गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal