संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। कोरोना काल से बंद ट्रेनों के संचालन ठहराव व नई ट्रेन चलाने के संबंध में आज नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव व सभासदों के द्वारा चुर्क रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार एवं,सदर विधायक भूपेश चौबे को एक ज्ञापन चुर्क रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव तथा सोनभद्र से ही नई ट्रेन चलाने के संदर्भ में दिया तथा उसकी काफी राहत रेल मंत्री भारत सरकार, एवं जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह को भेजा गया। पत्रक के माध्यम से बताया गया कि कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों का

आवागमन ना होने से चुर्क नगर से सटे लगभग 35 गांव, निर्माणाधिन मेडिकल कालेज, राजकीय इंजिनियरिंग कालेज, जे0पी0 एसोसिएट कम्पनी तथा जनपद-सोनभद्र का पुलिस लाईन भी चुर्क में स्थित है जहां पर लगभग 1 लाख से ज्यादा की जनसंख्या निवास करती है यहां चुर्क रेलवे स्टेशन ही एक मात्र आवागमन का साधन है।कोरोना काल से पहले जम्बूतवी (मूरी) एक्सप्रेस,स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, बरवाडीह पैसेंजर तथा इंटरसिटी पैसेंजर जो प्रतिदिन चलती थी लेकिन कोरोना काल के बाद उक्त सभी ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रशासन द्वारा बन्द करा दिया गया। ऐसी स्थिति में ट्रेन द्वारा जनता को लम्बी दूरी का सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस जो बनारस (मडुआडीह) रेलवे स्टेशन पर आने के बाद काफी समय तक खड़ी रहती है। इतने समय में जनपद-सोनभद्र से वाराणसी की दूरी आसानी से तय कर सकती है इन सभी ट्रेनों के संचालन एवं ठहराव से सभी को बहुत लाभ होगा इस दौरान वार्ड नंबर 1 के सभासद सूरज चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 4 के सभासद हिमांशु खत्री (अंशु),वार्ड नंबर 7 के सभासद विशाल सिंह, वार्ड नंबर 8 की सभासद पार्वती देवी, वार्ड नंबर 10 के सभासद अशफाक कुरैशी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा दीपचंद महतो मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal