अधिवक्ताओ के हितार्थ सराहानीय आदेश जारी करने हेतु मुख्यमंत्री जी का आभार–राकेश शरण मिश्र
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी जल्द लागू करने हेतु किया अनुरोध
सोंनभद्र(सर्वेश कुमार)। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाये गए कदम के लिए उनको को पत्र लिखकर प्रदेश के अधिवक्ताओ के तरफ से

आभार व्यक्त किया है। श्री मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आप द्वारा अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु अधिवक्ता कल्याण निधि के कार्पस फंड को 220 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ किये जाने हेतु आदेश जारी करने पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है। साथ ही प्रदेश के न्यायालयों में सरकारी विभागों के लंबित वादों के जल्द निस्तारण हेतु सरकारी अधिवक्ताओ के अतिरिक्त विशेषज्ञ अधिवक्ताओ का पैनल बनाने के लिए, सभी न्यायालयों में अधिवक्ताओ की सुरक्षा एवम पार्किंग की ब्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, ई कोर्ट की परिकल्पना को साकार करने के लिए डिजिटाइजेशन के काम मे तेजी लाने के लिए, प्रदेश के 10 जिलों में एकीकृत कोर्ट परिसरों के निर्माण काम मे तेजी लाने के लिए एवं प्रदेश के नोटरी अधिवक्ताओ के 2500 पदों पर जल्द से जल्द अधिवक्ताओ की नियुक्ति हेतु आदेश जारी करने के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री जी सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ आपको अधिवक्ताओ के हितार्थ इन प्रभावी व सरहानीय कदमो के लिए साधुवाद प्रेषित करता है। साथ ही आपसे पुनः निवेदन करता है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओ की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की माँग सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ काफी लंबे समय से कर रहा है । पत्र के अंत मे महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्र ने पत्र में सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज की तरफ से अनुरोध किया है कि कि प्रदेश में जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर अधिवक्ताओ की सुरक्षा ब्यवस्था सुनिश्चित करने की कृपा करें। इस हेतु प्रदेश का अधिवक्ता समाज आपका सदा आभारी रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal