
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बारिश के मौसम में सर्पदंश जैसी होने वाले अधिकांश घटनाओं से बचाव के लिए गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में बच्चों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर बच्चों को सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए सर्पदंश के बाद किए जाने वाले तात्कालिक उपायों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया । गौरतलब हो की दक्षिणांचल का क्षेत्र विषैले सर्पों का बाहुल्य क्षेत्र है।
विद्यालय के प्रार्थना सभा के बाद कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बारिश के मौसम में घर के आस-पास कूड़ा करकट एवं झाड़ियों एवं नालियों की सफाई रखनी चाहिए । सांप घर में ना घुसे इसलिए इसका पूरा उपाय करना चाहिए । अगर सांप ने काट लिया हो तो शरीर को गतिशील होने से रोक देना चाहिए ,ज्यादा चलने फिरने से जहर के जल्दी से शरीर में फैलने का भय बना रहता है । जिस स्थान पर सांप ने काटा हो वहां पर कोई भी चीर फाड़ नहीं करना चाहिए।झाड़-फूंक और तांत्रिकों के चक्कर में ना पड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन तत्काल लगवाना चाहिए । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशा रानी ,संध्या सिंह ,सरोज सहित समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे । आदर्श रिहंद शिक्षा अकैडमी में भी कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को सर्पदंश से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दिया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal