हस्ताक्षर अभियान चलाकर व्यापक जनसमर्थन जुटाने का प्रयास हुआ तेज
सोनभद्र (सीके मिश्रा)। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर राबर्ट्सगंज में स्थित खूनी फ्लाईओवर की अव्यवस्था से आए दिन गिरकर हो रहे हादसों और जन धन की हानि पर कार्यदाई संस्था की अनदेखी और जिला प्रशासन की चुप्पी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई में बढ़ौली चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर अव्यवस्था दूर करने के लिए कार्यदाई संस्था और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने अपना हस्ताक्षर कर की। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने बताया है कि इस अभियान में अधिवक्ताओं,

समाजसेवियों , छात्रों और युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से जनपद के कई युवा अपनी जान गवा चुके है। वावजूद अधिकारी मौन है। कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि फ्लाईओवर के खतरनाक मोड़ से गिरकर बाइक सवार चार युवकों की जान जा चुकी है। सभी हादसे बढ़ौली चौक पर हुए है। उपसा के अधिकारियों की लापरवाही से हुए मौत पर इस कार्यदाई संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होने चाहिए। फ्लाईओवर पर सेफ्टी जाली और प्रकाश की व्यवस्था के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के अधिकारियों को पत्रक भी दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों की चुप्पी से चार युवकों की जान गवानी पड़ी। फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण जारी है और गन्दगी से भरा हुआ है। नलियों की साफ सफाई न होने से बरसात का पानी लोगो के घरों में घुस जा रहा है। श्री मिश्र ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द इस मुद्दे पर कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसी भी जनहित मुद्दे पर अधिकारी मौन हो जाते है। कई घटनाओं के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नही हुआ। कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा और अरविंद सिंह ने कहा कि सड़को की हालत दयनीय है, नालियां जगह जगह टूटे हुए है। वावजूद कोई ध्यान देने वाला नही है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार में आमजनता त्रस्त है। महंगाई चरम पर है। अधिकारी बेलगाम हो चुके है ,जनहित के मुद्दों पर अधिकारी चुप्पी साध लेते है। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। सूरज यादव ने कहा कि अगर जल्द जाली और लाइट की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उक्त मौके पर अरविंद सिंह, मृदुल मिश्रा, प्रमोद पांडेय, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र एडवोकेट, मोहन लाल बियार, सूरज यादव, संदीप शुक्ल, सतेंद्र दुबे, आशीष शुक्ला, राजकिशोर, विनय यादब, अनिल सिंह, सुरेश शर्मा, विकास सोनकर, शालिग्राम कन्नौजिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal