शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। स्थानीय कस्बे में सड़क चौड़ी करने की कवायद में दोनों पटरियों को जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर छोड़ दिये जाने से एक ओर जहां आवागमन में राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, दूसरी ओर

दुकानदारों एवं रहायशी मकानों में रहने वाले लोगों को वाहन आदि लाने-ले जाने में काफी दिक्कतें हो रही है। बताते चलें कि लगभग एक महीने पूर्व शाहगंज बाजार में सड़क को चौड़ा करने के लिए दोनों पटरियों को चार -चार फिट चौड़ा एवं डेढ़ फीट गहरा खोदा गया था। खोदाई के बाद उसमें गिट्टी -सोलिंग आदि का कोई कार्य न कराये जाने से लोगों को परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए बाजार में समस्या के समाधान कराये जाने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal