गली- गलियारों व सी सी रोड,१5 सड़कों किनारे बरसात में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बरवां टोला में गली गलियारों सड़कों पर जहां बरसात में जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं हर घर जल नल योजना के तहत कार्यदाई संस्थाओं व्दारा गली गलियारों सी सी रोड सड़कों के किनारे पाइप लाइन बिछाने के पश्चात गढ्डों को ठोस गिट्टी सोलिंग भस्सी से न भर के गढ्डों को सिर्फ मिट्टी से ही भर कर छोड़ दिया गया है।जो इन दिनों झमाझम बारिश से जगह जगह
गड्ढों में तब्दील जल जमाव से आम जनमानस को आवागमन को लेकर काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं गली कुचो गलियारों में पांव रखते ही पैर गढ्डों में चले जाने चोटिल हो जा रहें हैं।जो रात के अंधेरे में बड़े बुजुर्ग बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। उक्त सम्बंध में राघवेन्द्र कुमार वार्ड सदस्य, राजकुमार, अरविंद कुमार, राजाराम विश्वकर्मा, गुलाब चन्द्रा भारती, मुलचंद जयसवाल, मुन्नी लाल इत्यादि लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब खोदी गई गढ्डों को ठोस गिट्टी सोलिंग भस्सी पत्थरों से भरवाने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।