विकास कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए अनपरा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भरोसा दिलाया -विश्राम बैसवार
अनपरा।नगर पंचायत अनपरा कार्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम बैसवार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे सभासदो ने कई अहम प्रस्ताव पेश किये तदोपरांत चेयरमैन ने विकास कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए अनपरा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भरोसा दिलाया |बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी सभासद को समन्वय बनाकर अनपरा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के संकल्प के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड ,नाली निर्माण ,सफाई ,डस्टबिन की उपलब्धता ,आम रास्तो पर रोड़ लाइट ,पेय जल मच्छर रोधी छिड़काव ,शौचालय एवं पौधरोपण आदि मुद्दे को सभासदो ने बडे ही खुशनुमा माहौल के साथ उठाते हुए अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव के समक्ष रखा। बैठक में अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मातहतों को निर्देश दिये।अधिशासी अधिकारी ने नगर स्वच्छता अभियान ,पेय जल तथा मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव एवं रोड़ लाइट पर विशेष बल दिया।ईओ ने कहा कि पेय जल को देखते हुये अब तक 90 हैण्डपम्प का मरम्मत कराया गया।वही पूर्ब ईओ के कार्यकाल में बंद पड़ी कुछ रोड़ लाइट शिकायत के बाद ठीक किये गये।अधिकांश वार्डो की साफ सफाई हो रही है।सफाई कर्मियों की कमी के वजह से कुछ वार्ड में सफाई कम हो पाई है।जिसे शीघ्र सुधार किया जाएगा।अधिकांश सभासद पूर्ब अधिशासी अधिकारी के समय लगे रोड़ लाइट,नाली सीसी रोड की शिकायत प्राथमिकता से उठायी।वही कुछ सभासदों ने कहा कि नवागत ईओ पर लगे भस्टाचार का आरोप सिरे से खारिज किया।इस अवसर पर सुमित सोनी,हरी सूदन श्रीवास्तव,रामविशाल दुबे,रंजन कुमार यादव,तीर्थमणि,रामनरेश बैसवार ,उर्मिला देवी,राकेश बैसवार,अंगद सिंह, सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।
.