बघेल फार्महाउस पर डेढ़ सौ पौध रोपड़ कर पर्यावरण के प्रति दिया सन्देश

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सरकार द्वारा प्रदेश में 35 करोड़ बृक्षारोपड़ महाअभियान के तहत बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल तथा श्रीमती सुमित्रा सिंह बघेल ने सोमवार को जरहा के चेतवा फार्महाउस पर फलदार और छायादार डेढ़ सौ पौधों का बृक्षारोपड कर शुद्ध पर्यावरण के प्रति सन्देश दिया।फलदार बृक्ष आम,नीम, लायची, जामुन,बड़हर, बेल,सीताफल, अमरूद सहित अन्य प्रजाति के करीब डेढ़ सौ पौधों का बृक्षारोपड किया गया।

इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि बृक्ष धरती को हराभरा रखते है साथ ही मानव जीवन को शुद्ध हवा देते हैं इसलिए प्रत्येक ब्यक्ति को बृक्षारोपड करना चाहिए साथ ही उन्हों ने कहा कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाउंड्रीवाल और तार से घेरा कराया गया है जिससे पौधों की सुरक्षा खाद पानी समय समय पर हरहाल में उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर आर के सिंह, एबी सिंह, अशोक चौरसिया,गणेश शर्मा,डॉ ब्रम्हजीत सिंह,राहुल सिंह,राकेश आदि उपस्थिति थे।

Translate »