दर्जन भर रोगी प्रभावित, मचा हड़कंप।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मकरीबारी पहाड़ी ग्रामीण अंचल में बरसात न होने के कारण भारी उमस गर्मी के साथ बिजली की जबरदस्त कटौती से उमस भरी गर्मी से डायरिया ने एक सप्ताह पूर्व ही पांव पसारना शुरु कर दिया था। लेकिन 28 जुलाई को पार्वती 75 वर्ष पत्नी धनपति की डायरिया पीड़िता की मौत होने के बाद चर्चा में आया। जिसकी सुचना तत्काल प्रधान मकरीबारी राममुरत यादव ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को सेल फोन से अलग कराया था। जिला चिकित्सालय तत्काल हरकत में

आते ही मौके पर सी एच ओ, रोहित और आशा राजेश्वरी ने पीड़ित रमेश पुत्र धनपत, रामनिवास पुत्र छोटयी, रामनरेश पुत्र सोमारु,सुनीता 25 वर्ष,कंचना 10वर्ष,संदीप 8 वर्ष,प्रदीप 5 वर्ष सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुनः रविवार को जिला चिकित्सालय से मकरीबारी गांव में टीम कैम्प लगाकर कर सभी जांच कर दवा वितरण किया। जहां स्थिति सामान्य हो गई। लेकिन रविवार की रात से ही पटवध में भी डायरिया का प्रकोप फैलने से अफरातफरी मच गई जहां सोमवार को डायरिया से दर्जनों लोग चोपन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहीं समाचार लिखे जाने तक दीपक 3 वर्ष पुत्र राजेश की डायरिया से मरने का समाचार प्रकाश में आया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal