पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रधान पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल(सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरौल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता पर सरकारी आवास के लिए रूपये लेने का आरोप लगाया था। रूपये वापस मांगने पर ग्राम प्रधानपति द्वारा गाली गलौज और धमकी दी जाती है। इस संबंध में खजुरौल निवासी पूनम पत्नी

अजय समेत कई ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता पर आरोप लगाया था कि करीब 6 महीने पहले ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता ने उनसे सरकारी आवास के नाम पर हजारों रूपये ले लिए। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में हम लोगों ने कई बार विकासखंड घोरावल और कोतवाली घोरावल में शिकायत की परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इसके उपरांत हम लोगों ने तहसील दिवस पर भी शिकायत की परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और मामले की लीपापोती होती रही तब थक हार कर

हम लोगों ने जिला अधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मदद की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली घोरावल में आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस संबंध में शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार द्वारा ग्राम पंचायत खजुरौल का दौरा किया गया और पीड़ितों से बातचीत की गई जिसमें पीड़ित पूनम पत्नी अजय कोल से 40 हजार रूपये, ऊषा पत्नी नंदलाल कोल से 10 हजार रूपये, पार्वती पत्नी पिंटू कोल से 10 हजार रूपये,

पानकुमारी पत्नी लालमनी कोल से 10 हजार रूपये, संजु पत्नी ओमप्रकाश से 10 हजार रूपये, फुलवासी पत्नी हीरालाल कोल से 10 हजार रूपये, सीता देवी पत्नी बुडुक बियार से 10 हजार रूपये ले लिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता ने कुछ लोगों से नगदी रुपये लिए हैं, जबकि कुछ लोगों से अंगूठा लगवाकर सीधे खाते से रूपये निकाल लिए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ितों से मुलाकात की और मौका मुआयना किया जहां पर लोगों के आवास अधूरे पाए गए पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा और दोषी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 506, 504, 3(2)क, 3(1)द, 3(1)ध, एस.सी.एस.टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Translate »