
अनपरा (सोनभद्र): हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम पर शनिवार को मुस्लिम मोमिनों द्वारा अकीदत व एहतराम के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया। देर शाम ताजिये को डिबुलगंज स्थित कर्बला में दफन किया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा लाठी व तलवार से युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया गया। कला-कौशल का प्रदर्शन कर रहे राहत अली द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। रेनूसागर, अनपरा बाजार, काशी मोड़, औड़ी मोड़ आदि स्थानों से निकले ताजिये को सायंकाल डिबुलगंज स्थित कर्बला में दफन किया गया। इस अवसर पर शहजाद अली हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष अयूब खान नायला ,जुल्फिकार अली ,जैनुलाब्दीन ,शाह मोहम्मद ,मोनू राईन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था की कमान क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के दिशा निर्देशन में अनपरा थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल एवं चौकी प्रभारी शशिभूषण यादव ने दल-बल के साथ संभाले हुए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal