रोहित त्रिपाठी
करमा-सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराघ एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26/7/2023को शिवधारी पुत्र स्व0 बिंदेश्वरी निवासी ग्राम बारी महिवा करमा के पांच पुत्रों द्वारा पैतृक सम्पत्ति का बटवारा हो जाने व सामूहिक रूप से सिचाई के लिए लगे सामूहिक ट्यूवेल से खेत मे सिचाई करने

की बात को लेकर कहा सुनी एवं गुत्थम गुत्था करने आदि को लेकर को देखते हुए शांति व्यवस्था रखने के दृष्टिगत अभियुक्त गण हरिगेन (59)पुत्र सायरी, परमेश्वर (50)पुत्र शायरी, कालिदास (40)पुत्र शायरी, भुनेश्वर (42) पुत्र शायरी, जागेश्वर( 35)पुत्र शायरी, नीरज (23)पुत्र हरिगेन, गोपाल( 28) पुत्र परमेश्वर निवासी बारी महेवा करमा थाना सोनभद्र को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बारी महेवा से कारण गिरफ्तारी अंतर्गत धारा 151मे सीआरपीसी मे गिरप्तार करते हुए गिरप्तारशुदा अभियुक्तगण को पाबंद करने हेतु न्यायालय रवाना किया गया। गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम मे व0उप0नि0 विमलेश कुमार सिंह, हे0का0 संतोष कुमार राय, का0 अखिलेश भारती रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal