एक दर्जन अज्ञात पर केश दर्ज, चार का हुआ चालान
बीजपुर-सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)। वन प्रभाग रेणुकूट एसडीओ भानेन्द्र सिंह की अगुआई में उड़ाका दल टीम ने सोमवार की रात जरहा के बघाडू नदी सहित रिहन्द डैम में छापामारी कर बालू खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर पकड़ कर जायका कालोनी में लाकर सीज कर दिया। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर अबैध खनन सहित सम्बन्धित धारा में चालान करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ ट्रैक्टर चालकों को छापेमारी की भनक लगते ही ट्रैक्टर से बालू खाली

कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। तो अधिकारियों ने एक दर्जन अज्ञात लोगों पर जंगल की जमीन में रास्ता बनाने और खनन करने तथा वन कर्मियों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में केश दर्ज कर धरपकड़ अभियान शुरू किया गया। वन रेंज अधिकारी जरहा राजेश सिंह ने बताया कि तीरथ पुत्र हिम्मतराम निवासी जरहा, पंकज पुत्र बंक बहादुर निवासी अम्माडॉड, बिभूति सिंह पुत्र इन्द्र दुमन सिंह निवासी खम्हरिया, नशिम खा पुत्र तौफीक खा निवासी राजो के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26, 52 की कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान किया गया। उड़ाका दल की इस कार्रवाई से अबैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कम्प मचा रहा। बताते चले कि सम्बन्धितों की मिली भगत से बालू खनन का गोरखधंधा बेरोक टोक हो गया है जो रखवाले है वह खुद संरक्षण दे रहे थे इसी शिकायत पर उड़ाका दल के प्रभारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और उनकी फोर्स तथा रेजर जरहा राजेश सिंह मय वन कर्मियों संग एसडीओ भानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal